नागपुर में ‘विक्को लेबोरेट्रीज’ की एक इकाई में लगी आग

नागपुर में विक्को लेबोरेट्रीज’ की एक इकाई में भीषण आग लगने से उसका भूतल और उसके ऊपर की दो मंजिलें ढह गईं।

नागपुर। नागपुर में विक्को लेबोरेट्रीज’ की एक इकाई में भीषण आग लगने से उसका भूतल और उसके ऊपर की दो मंजिलें ढह गईं।

नागपुर महानगर पालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में हिंगना औद्योगिक क्षेत्र के ‘प्लॉट नंबर’ एस-89 स्थित इकाई में रविवार रात करीब 10 बजकर 49 मिनट पर आग लगी।

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग के कारण धधकती गर्मी के चलते भूतल और उसके ऊपर की दो मंजिलें ढह गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। परिसर में मौजूद मोम और ‘अल्कोहल’ के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ आग लगने से उद्योग का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र प्रभावित हुआ है।’’  उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का काम जारी है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

First Published on: March 8, 2021 2:18 PM
Exit mobile version