ठाणे। मायानगरी मुम्बई की ‘चकाचौंध’ से भला कौन प्रभावित नहीं हो सकता और इसे यूं ही नहीं सपनों का शहर कहा जाता है। देश के कई हिस्सों से लोग अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आते हैं लेकिन ये भी सच है कि इसमें से बहुतों के सपने सिर्फ सपने रह जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला जब पुलिस के सामने आया तो वो हैरान रह गई। दरअसल, यूपी की एक लड़की अपने घर से भागकर मुंबई सिर्फ इसलिए आ गई कि वो फ़िल्मी सितारों को देखना चाहती थी। वहां काम करने के लिए अपने घर से भागी 17 वर्षीय लड़की को पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया है।
कोंगों थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गनपत पिंग्ले ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव की युवती बस पकड़कर 18 जनवरी को ठाणे जिले के भिवंडी शहर आ गई थी। पुलिस के गश्ती दल ने लड़की को भिवंडी में राजनोली नाका के एक पुल के नीचे रोता हुआ पाया था।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि वह ‘‘मुम्बई की चकाचौंध भरी जिंदगी से प्रभावित’’ थी, यहां काम करना चाहती थी और फिल्मी सितारों को देखना चाहती थी, इसलिए अपने घर से भाग आई थी।
उन्होंने बताया कि लड़की को बाल गृह भेज दिया गया और उत्तर प्रदेश के जमालपुर थाने से सम्पर्क किया गया, जहां लड़की के परिवार ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके बाद लड़की के परिवार से सम्पर्क किया और नाबालिग को उसके परिवार के हवाले कर दिया।









