दक्षिण गोवा के शिरोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश अब भी कोविड-19 से लड़ रहे हैं, जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अब तक संक्रमण के खिलाफ 136 करोड़ टीके की खुराक दी हैं।
उन्होंने कहा, “भारत के टीकाकरण अभियान ने लोगों को वायरस से लड़ने की ताकत दी है। यदि आप ‘अच्छे दिनों’ (भाजपा की प्रगति और समृद्धि का वादा करने वाला एक चुनावी नारा) का मूल्य जानना चाहते हैं, तो फिर ‘बुरे दिन’ को याद कीजिए।” भाजपा शासित गोवा में बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि इस तरह का परिवर्तन तभी होता है, जब सरकारें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करती हैं।
नड्डा बुधवार को प्रमोद सावंत सरकार का “रिपोर्ट कार्ड” जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के दस्तावेज को लोगों के सामने पेश करने की प्रवृत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी और अब अन्य दलों द्वारा भी इसका पालन किया जा रहा है।
नड्डा ने कहा कि पहले की पार्टियां चुनावी वादे करती थीं, उन्हें भूल जाती थीं और फिर अगले चुनाव के दौरान और वादों के साथ फिर से मतदाताओं के पास आती थीं।