महाराष्ट्र: औरंगाबाद में 10 पक्षी मृत पाए गए, परीक्षण के लिए भेजे गए नमूने

भाषा भाषा
महाराष्ट्र Updated On :

औरंगाबाद। देश में बर्डफ्लू के डर के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की सिलोद तहसील में 10 पक्षी मृत पाए गए। राज्य पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंभाई गांव में मृत पाए गए इन पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए औरंगाबाद भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा, 10 मृत पक्षियों में से नौ कौवे थे जबकि एक मैना थी। इन पक्षियों के अवशेष औरंगाबाद से करीब 90 किलोमीटर दूर गांव में वाडेश्वर मंदिर के पास मिले।

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के एक किलोमीटर के दायरे में एक पोल्ट्री फार्म है, लेकिन अभी तक वहां किसी पक्षी के मरने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के 10 किमी क्षेत्र में सर्वे किया जाएगा।



Related