खुद की परवाह किए बगैर बच्चे की जान बचाने वाले मयूर को सम्मानित करेगा रेल मंत्रालय

मुंबई। रेल मंत्रालय ने अपनी जान खतरे में डालकर बच्चे की जान बचाने वाले मध्य रेलवे के कर्मचारी मयूर शेलके को 50 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर शेलके को इनाम दिये जाने की जानकारी दी है।

पत्र में कहा गया है, शेलके ने अपनी जान की परवाह किये बगैर चलती ट्रेन के सामने पड़े बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। घटना 17 अप्रैल को मुंबई के निकट वंगणी स्टेशन पर हुई, जहां शेलके पॉइंट्समैन के तौर पर तैनात हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

दरअसल, हाल ही में वांगनी स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी। इस वीडियो को शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने ट्वीट किया मयूर शेल्के पर बहुत गर्व है, मुंबई के वांगनी रेलवे स्टेशन के रेलवेमैन जिन्होंने असाधारण रूप से साहसी कार्य किया है, अपनी जान जोखिम में डालकर एक बच्चे की जान बचाई।

वांगनी स्टेशन पर हुए इस हादसे की वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा प्लेटफॉर्म पर चलते-चलते अचानक से रेल की पटरी पर गिर जाता है और सामने से तेज़ रफ्तार में ट्रेन आ रही है। उसी वक्त रेल विभाग के पॉइंट्समैन मयूर शेलके ने एक फरिश्ते की तरह आकर अपनी जान पर खेलकर बच्चे की जान को बचा लिया।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी तेज़ रफ्तार में सामने की ओर से ट्रेन आ रही है, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बगैर बड़ी ही बहादुरी से रेल विभाग के पॉइंट्समैन मयूर शेलके सामने से आ रही ट्रेन के सामने पटरी पर भागते हुए आते हैं और बच्चे को बचा लेते हैं।

First Published on: April 21, 2021 8:27 AM
Exit mobile version