मुंबई पुलिस की बड़ी चूक! कोर्ट से फरार कैदी MNS नेता के दफ्तर जाकर राज ठाकरे के करीबी को दी धमकी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। हुआ ये कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी कोर्ट परिसर से फरार होकर सीधे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अमित मटकर (Amit Matkar) के कार्यालय जा पहुंचा।

इतना ही नहीं फरार हुए कैदी ने उन्हें खुलेआम धमकी दी। इस सनसनीखेज घटना के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना 16 मई को घटी, जब आर्थर रोड जेल में बंद कैदी इमरान खान को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। सुनवाई के बाद उसे पुलिस कस्टडी में वापस जेल ले जाया जाना था, लेकिन वह बिना किसी निगरानी के कोर्ट परिसर से निकल गया। नकाब पहनकर एक दोस्त की बाइक पर सवार होकर वह सीधे सात रास्ता इलाके में स्थित MNS कार्यालय पहुंचा। वहां इमरान ने पार्टी के कामगार सेना के उपाध्यक्ष अमित मटकर को धमकाते हुए कहा, “यह जगह तुम्हारे लिए नहीं है, यहां से चले जाओ, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।”

यह पूरी घटना कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। MNS नेता ने 21 मई को पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और वीडियो फुटेज भी सौंपी, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इमरान को दिसंबर 2024 में 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था और तभी से वह न्यायिक हिरासत में है। इस घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही और मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। मामला तूल पकड़ता देख मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर मौजूद दो कॉन्स्टेबल-अमोल सरकाले और संदीप सूर्यवंशी-को तत्काल सस्पेंड कर दिया है, और एक डीसीपी स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है।

First Published on: May 24, 2025 10:39 AM
Exit mobile version