महाराष्ट्र में नक्सलियों से मुठभेड़, मिला हथियारों का जखीरा

भाषा भाषा
महाराष्ट्र Updated On :
फाइल फोटो


नागपुर। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो इकाई के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में शुक्रवार को नक्सलियों के हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी मुठभेड़ चल रही है।

गढ़चिरौली रेंज के पुलिस उपमहानिदेशक संदीप पाटिल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा के करीब पांच किलोमीटर अंदर माड इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है।

उन्होंने कहा कि पुलिस दल की सहायता के लिए एक हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि माओवादियों के एक हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ हुआ है।

डीआईजी ने बताया कि गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुका के कोपारशी के जंगलों में पिछले 48 घंटे से अभियान जारी है और टीम के शिविर पहुंचने पर विस्तार से जानकारी मिल पाएगी।