महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बनी पीडियाट्रिक एक्सपर्ट की टीम

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को बालरोग विशेषज्ञों का कार्यबल गठित करने का ऐलान किया। इस कार्यबल में राज्य के 13 विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे प्रभावित होंगे।

टोपे ने बयान में रेखांकित किया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सुहास प्रभु 13 सदस्यीय कार्यबल के अध्यक्ष होंगे जबकि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय के निदेशक तात्याराव लहाने सदस्य सचिव होंगे। इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.प्रदीप व्यास ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।

बयान में कहा गया कि तीसरी लहर और उसमें बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जन स्वास्थ्य विभाग को जरूरी तैयारियों को अंजाम देने के लिए विशेषज्ञों का कार्यबल बनाने का निर्देश दिया था।

First Published on: May 27, 2021 5:17 PM
Exit mobile version