पश्चिम बंगाल-यूपी से महाराष्ट्र जाने वालों को दिखानी होगी RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दोनों राज्यों को ‘संवेदनशील उत्पत्ति के स्थान’ की सूची में शामिल किया है। उत्तर प्रदेश और बंगाल से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों को अब आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी।

मुख्य सचिव सीताराम कुंते द्वारा पारित आदेश में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के ‘आपदा’ के तौर पर अधिसूचित रहने तक इन दोनों राज्यों को ‘संवेदनशील उत्पत्ति का स्थान’ माना जाएगा।

आदेश में कहा गया कि वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने 18 अप्रैल को केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड को इस सूची में शामिल किया था।

First Published on: May 2, 2021 8:32 AM
Exit mobile version