मुंबई। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दल ने बृहस्पतिवार को ‘तांडव’ वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिया।
अधिकारी ने बताया कि वेब श्रृंखला के निर्माताओं और अभिनेताओं के विरुद्ध लखनऊ में दर्ज मामले की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का दल मुंबई आया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस जब जफर के घर पहुंची तब वह घर पर नहीं थे और ताला लगा हुआ था। इसलिए उन्होंने परिसर में नोटिस चिपका दिया।”
उन्होंने कहा, “नोटिस के अनुसार जफर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने 27 जनवरी को सुबह 10 बजे पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है।”
उत्तर प्रदेश पुलिस के जफर के घर जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा।
अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में पुलिस का दल वेब श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों के घर जाकर भी उनसे बयान दर्ज कराने को कह सकता है।