
मुंबई। मुंबई नगर निकाय द्वारा कोरोना रोधी वैक्सीन की नई खेप उपलब्ध कराए जाने के बाद शहर में सोमवार से टीकाकरण 71 निजी अस्पतालों में से 62 में टीकाकरण फिर से शुरू हो गया। निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने यह जानकारी दी।
मुंबई में नगर निकाय और सरकार द्वारा संचालित 49 संस्थान टीकाकरण केंद्र के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि 71 निजी अस्पतालों में भी कोरोना रोधी टीका लगवाने की सुविधा है। मुंबई में प्रतिदिन करीब 40 से 50 हजार लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे। निजी अस्पतालों में टीके की कमी के कारण दो दिन टीके नहीं लगाए गये। नगर निकाय व सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण जारी था।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में कहा, “बीएमसी को नौ अप्रैल को टीके की 99 हजार खुराक मिलीं जबकि 10 अप्रैल को 1,34,970 खुराक प्राप्त हुईं। बीते दो दिनों में बीएमसी को कुल 2,33,970 खुराक प्राप्त हुई। नगर निकाय ने कुछ स्टॉक निजी अस्पतालों में वितरित किया है। 71 में से 62 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।