एमएम कुट्टी को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाके में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है।

उनके अलावा आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मुकेश खरे, भारत मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक रमेश केजे को आयोग का पूर्णकालिक तकनीकी सदस्य नियुक्त किया गया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव अरविंद कुमार नौटियाल आयोग के पूर्णकालिक सदस्य होंगे।

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की गहराती समस्या के बीच केंद्र ने 29 अक्टूबर को एक नए कानून को लागू कर ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाके में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग’ का गठन किया।

नए कानून के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर पांच साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है ।

First Published on: November 6, 2020 12:07 PM
Exit mobile version