MP में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में 20 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, ग्वालियर में तीन, इन्दौर, बैतूल एवं जबलपुर में दो-दो और खरगोन, धार, सतना, दमोह, मंदसौर, खंडवा एवं सिवनी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,030 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,60,188 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 20 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2,773 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, ग्वालियर में तीन, इन्दौर, बैतूल एवं जबलपुर में दो-दो और खरगोन, धार, सतना, दमोह, मंदसौर, खंडवा एवं सिवनी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 657 लोगों की मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 448, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 193 एवं ग्वालियर में 151 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 215 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये हैं, जबकि भोपाल में 203, जबलपुर में 62 एवं ग्वालियर में 40 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,60,188 संक्रमितों में से अब तक 1,44,134 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,281 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रविवार को 1,427 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

First Published on: October 19, 2020 3:20 PM
Exit mobile version