
इम्फाल। मणिपुर पुलिस ने मदाक पदार्थ बनाने वाली एक इकाई को ध्वस्त कर के थौबल जिले से 435 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’ बरामद किया है। थौबल के पुलिस अधीक्षक सारंगथेम इबोमचा सिंह ने बताया कि सूचना के बाद छापामारी की गई।
बताया कि पुलिस के एक दल ने बृहस्पतिवार को मोइजिंग अवांग क्षेत्र में एक घर में छापेमारी की और मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों के साथ ही 16 पैकेट ब्राउन शुगर जब्त किया। 435.94 किलोग्राम ब्राउन शुगर समेत 438 लीटर मॉर्फिनयुक्त तरल पदार्थ और 705 ग्राम चूना और एक बोतल अमोनियम क्लोराइड भी बरामद किया गया है।
सिंह ने कहा कि पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान तीन एलपीजी सिलिंडर, बाइक और एक ऑटोरिक्शा बरामद किया। अभी जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत का पता नहीं लगाया जा सका है।
उन्होंने बताया कि इस इकाई का मालिक मोहम्मद कयामुद्दीन और उसकी पत्नी छापेमारी के दौरान घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।