मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला, पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से बैन

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
राज्य Updated On :

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शहर में एहतियातन एक प्रिवेंटिव ऑर्डर (निवारक आदेश) जारी किया है। इस आदेश के तहत मुंबई में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि यह निर्णय पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि शहर में किसी भी प्रकार का भ्रम या अफवाह न फैले। अधिकारियों के अनुसार, “पटाखों की तेज आवाज से लोग भ्रमित हो सकते हैं और इसे किसी खतरे से जोड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में जनता में डर या तनाव फैलने की संभावना रहती है, जो शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है।”

पुलिस का कहना है कि यह रोक एक सुरक्षात्मक कदम है और इसका उद्देश्य शहर की शांति बनाए रखना है। आदेश में कहा गया है कि खासकर संवेदनशील इलाकों में यह कदम अधिक जरूरी था, जहां भीड़भाड़ और अफवाहें जल्दी फैलने की आशंका होती है।

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्देश का पालन करें और किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों से बचें। भारत-पाक संबंधों में हालिया तनाव के बीच यह निर्णय एक जिम्मेदार और सावधानीपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे शहर की सुरक्षा और अमन चैन को सुनिश्चित किया जा सके।

इसके पहले पंजाब, हरियाना, राजस्थान और गुजरात में भी एहतियात के तौर पर पटाखे और ड्रोन पर बैन लगा दिया गया है। आज जनता से अपील किया गया है कि वे किसी तरह की ऐसी हरकत ना करें जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो।

चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि यह प्रतिबंध कम से कम 7 जुलाई तक प्रभाव में रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर हालात को देखते हुए यह निर्देश जारी किए गए हैं ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे। आदेश में कहा गया है, “शादी या किसी अन्य कार्यक्रम में पटाखों और तेज आवाजों से बम, ड्रोन या मिसाइल हमले का डर पैदा हो सकता है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।



Related