5 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा गंझू गिरफ्तार, कई सफेदपोश करते थे मदद

नक्सली कमांडर के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कई सफेदपोशों द्वारा भी उसकी मदद करने के सुराग मिले हैं।

फोटो-फाइल

चतरा। नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई में चतरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भंगिया नदी के समीप से पांच लाख रुपये के इनामी ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी’ (टीएसपीसी) के जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

इस नक्सली कमांडर के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कई सफेदपोशों द्वारा भी उसकी मदद करने के सुराग मिले हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अन्य लोगो के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएंगी।

चतरा के पुलिस अधीक्षक रिषभ कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भंगिया नदी के समीप से पांच लाख के ईनामी टीएसपीसी जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को आज गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर राइफल समेत दो हथियार एवं गोलाबारूद भी जब्त किये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुंदा थाना क्षेत्र के मदगड़ा गांव का रहनेवाला है और उसके पास से एक 315 बोर की राइफल और एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस एवं गोला-बारूद भी जब्त किया गया। कृष्णा गंझू का कार्यक्षेत्र चतरा जिले का सिमरिया, टंडवा,पिपरवार,पलामू जिला के मनातू और पांकी इलाके रहे हैं।

First Published on: November 18, 2020 12:16 PM
Exit mobile version