नई दिल्ली। बीकॉम की छात्रा निकिता की हत्या के मामले में आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने को लेकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रविवार को हुई महापंचायत के बाद लोग अचानक उग्र हो गए। सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया है कि 21 साल की निकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।
इसके बाद उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। ये लोग निकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि हाईवे जाम करने वाले युवाओं ने संप्रदाय विशेष के व्यक्ति के होटल में तोड़फोड़ कर दी।
होटल में तोड़फोड़ के बाद संप्रदाय विशेष के लोग भड़क गए। उन्होंने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मौके पर तैनात पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू किया। पुलिस ने हाईवे किनारे की दुकानों को भी बंद करा दिया है।
निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए पहले ही SIT का गठन किया जा चुका है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने के आदेश दिए थे। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।
निकिता हत्याकांड के बाद आयोजित की गई इस महापंचायत में आरोपियों की फांसी की मांग की गई साथ ही अगले रविवार को भी ऐसी ही पंचायत बुलाई गई है, जिसमे आगे की लड़ाई की रणनीति बनाई जाएगी। इस महापंचायत में कई गांव के लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की है जिनकी पहचान की जा रही है।