बोले नीतीश, सीबीआई जांच में सुशांत की मौत का सच आएगा सामने

पटना। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच पर पूरा भरोसा है और बहुत जल्द सुशांत सिंह की मौत का सच सबके सामने आएगा। कुमार ने शिवसेना भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अभिनेता की असामयिक मृत्यु से न केवल बिहार में बल्कि अन्य स्थानों पर भी उनके लाखों प्रशंसकों को सदमा पहुंचा है। कुमार ने यहां एक ऑनलाइन रैली में महाराष्ट्र की शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘युवा अभिनेता राजपूत की मौत से न केवल उनके परिवार को दुख पहुंचा है बल्कि बिहार और दूसरे स्थानों पर उनके लाखों प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचा है।

उनके पिता ने जब यह पाया कि (मुंबई में) उचित जांच नहीं हो रही है तो उन्होंने पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा, अंतत: जब अभिनेता के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की तो हमने बिना समय गंवाये केन्द्र से इसकी सिफारिश कर दी, शुक्र है सही समय पर इसकी मंजूरी दे दी गई। अब हम उम्मीद करते हैं कि मामले में न्याय किया जायेगा। गौरतलब है कि राजपूत गत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाये गये थे।

आपको बता दें कि सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पहले ही महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को घेर चुकी हैं और कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं मुंबई आने पर कंगना को देख लेने की धमकी के बाद एक्ट्रेस को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।

First Published on: September 8, 2020 12:10 PM
Exit mobile version