असम में चुनावी ड्यूटी कर मिजोरम लौटे 12 पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित

आइजोल। मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 36 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 4,558 हो गए हैं। इनमें असम में चुनाव ड्यूटी कर लौटे 12 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि इन नये मामलों में से 17 मामले आइजोल जिले में हैं। इसके अलावा कोलासिब जिले में 12, चंफाई में चार, लुंगलेई जिल में दो और सरछिप जिले में एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि नये मरीजों में असम में चुनाव ड्यूटी करने के बाद लौटे 12 पुलिसकर्मी और सात बच्चे भी शामिल हैं। कुल मिलाकर, नये मरीजों में से 23 मरीज ऐसे हैं जो विभिन्न राज्यों से लौटे हैं।

अधिकारी ने बताया कि 18 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण थे जबकि बाकी अन्य में कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे थे। मिजोरम में 93 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 4,454 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के मुताबिक कुल 64,399 लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी गई जिनमें से 20,287 लोगों ने दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है।

First Published on: April 9, 2021 11:54 AM
Exit mobile version