मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर फैलने से पशुपालक परेशान

आइजोल। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी के बीच पशुओं में अफ्रीकी स्वाइन ज्वर (एएसएफ) फैल गया है जिस वजह से कई जानवरों की मौत हो गई है। अफ्रीकी स्वाइन फीवर की वजह से मिजोरम में दो महीनों में 4751 से अधिक सुअरों की मौत हो गई है।

जोरमथंगा नेट्विटर पर कहा, मिजोरम राज्य अपने पशुधन क्षेत्र को लेकर चिंतित है। सुअर पालने वाले किसान परेशान हैं और उनकी आर्थिक स्थिति दांव पर है। राज्य पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एएसएफ 21 मार्च से अब तक 4,751 सूअरों और सूअरों के बच्चों की जान ले चुका है।

उन्होंने बताया कि 21 मार्च को सबसे पहले दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले में इस संक्रामक रोग का पहला मामला आया था और इसके बाद से जिले में 2552 सुअरों की मौत हो गई है। इसके बाद आइजोल जिले में 1565 सुअर मारे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 99 गांवों और इलाकों को ‘संक्रमित क्षेत्र’ घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 11 जिलों में से नौ जिले एएसएफ से प्रभावित हैं तथा बुधवार को 98 और सुअरों की मौत हुई है।

First Published on: June 3, 2021 5:01 PM
Exit mobile version