पूर्वोत्तर में भी बढ़ रहे कोरोना केस, असम में 5 हजार व मणिपुर में 666 नए मामले आए

गुवाहाटी। असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी। वर्तमान में, राज्य में कुल 40,970 मरीजों का इलाज चल रहा है।

एनएचएम ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिन में बीमारी से 3,880 लोग ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 2,65,860 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में टीकों की कुल 32,31,673 खुराक दी गई हैं। बुधवार को कुल 38,591 लोगों को टीका लगाया गया।

जबकि मणिपुर में बुधवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 666 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,036 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 17 और लोगों की बीमारी से मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 526 हो गई।

दिन में बीमारी से कम से कम 358 लोग ठीक हो गए, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31,238 हो गई। पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 84.34 प्रतिशत है।

मणिपुर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,272 है। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के लिए राज्य में अब तक 6,46,740 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 2,82,958 लोगों को टीका लगाया गया है।

First Published on: May 13, 2021 8:38 AM
Exit mobile version