कोरोना: ब्रिटेन से आने वाले लोगों की मेघालय में ‘नो एंट्री’

शिलॉन्ग। ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के डर के बीच मेघालय सरकार ने यूरोपीय देश से आने वाले लोगों का प्रवेश राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है।

आधिकारिक आदेश के अनुसार सरकार ने ब्रिटेन या उस देश से होकर आने वाले लोगों से पृथक रहने और सरकार को उनकी यात्रा संबंधी जानकारी देने की अपील की है।

मुख्य सचिव एम.एस. राव ने  जारी एक ओदश में कहा, कोरोना के अधिक संक्रामक नए ‘स्ट्रेन’ के मद्देनजर ब्रिटेन से आने वाले सभी पर्यटकों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से राज्य में प्रतिबंधित किया जाता है।

उन्होंने कहा, ब्रिटेन या उस देश से होकर पिछले चार सप्ताह (25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2020 तक) में राज्य आए सभी लोगों को पिछले 14 दिन में वह कहां-कहां गए इसकी जानकारी राज्य की निगरानी इकाई को देनी होगी और आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।

लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और कोरोना के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की। ब्रिटेन से हाल ही में आए पांच लोगों का पता चला है और स्वास्थ्य कर्मी उनके सम्पर्क में हैं। मेघालय में अभी तक कोरोना के 13,298 मामले सामने आए हैं और इससे 135 लोगों की मौत हो चुकी है।

First Published on: December 24, 2020 1:58 PM
Exit mobile version