असम में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद


गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने जिले के लाहौरीजान इलाके में तलाश अभियान चलाया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
पूर्वोत्तर Updated On :

दीफू/गुवाहाटी। असम के कार्बी आंगलांग एवं करीमगंज जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर इस सिलसिले में शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत सात करोड़ रुपये आंकी गयी है । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने जिले के लाहौरीजान इलाके में तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि नगालैंड की सीमा पर शुरू किये गये इस तलाश अभियान में दल ने 800 किलोग्राम गांजा एवं 40.07 ग्राम हेरोइन बरामद की है । उन्होंने बताया कि यह बरामदगी मणिपुर के एक वाहन से की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने 80 पैकेट गांजा बरामद किया और इसके अलावा साबुन के तीन डिब्बों में रखा हेरोइन भी जब्त की।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है।

एक अन्य घटना में पुलिस ने करीमगंज जिले से त्रिपुरा से आ रहे एक ट्रक से कम से कम 1,108 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत 3.85 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।



Related