तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का ऐलान, आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को देंगे 3-3 लाख का मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों को आखिरकार वापस लिए जाने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के नजदीक आंदोलन करने के दौरान अपनी जान गंवा चुके 700 से ज्यादा किसानों के परिवार को 3-3 लाख रुपए के मुवावजा देने की घोषणा की।

इसके साथ-साथ केसीआर ने मांग की कि केंद्र सरकार भी आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा चुके उन किसानों के परिवार को 25-25 लाख रुपए का मुवावजा दे। केसीआर ने मांग की है कि आंदोलन के दौरान किसानों पर जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए, सभी वापस लिया जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों के समर्थन में एमएसपी कानून लाने की मांग की।

उन्होंने ये भी मांग की कि केंद्र सरकार जो नया विद्युत कानून ले कर आई है, वो भी किसानों के लिए बहुत नुकसान है, उसे भी वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि को भी ‘आत्मा निर्भर भारत’ से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री केसीआर अपने मंत्रियों के साथ रविवार को दिल्ली आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री और दूसरे मंत्रियों से मिलकर तेलंगाना के किसानों से धान खरीदी पर स्पष्टीकरण चाहते हैं और गोदावरी नदी के जल के बंटवारे को लेकर बात करना चाहते हैं।

गौरतलब है पीएम मोदी ने तीन विवादित कृषि कानूनों पर आखिरकार अपना कदम वापस खींच लिए और देश से ‘‘क्षमा’’ मांगते हुए इन्हें समाप्त करने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की। पीएम ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में यह घोषणाएं की और विवादित कानूनों का विरोध कर रहे किसानों व कृषक संगठनों से अपना आंदोलन समाप्त करने की आग्रह की।

First Published on: November 21, 2021 12:07 PM
Exit mobile version