लॉकडाउन नहीं कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदिया लग सकती हैः जैन

दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं होगा और इसकी जरूरत नहीं है। हमने पहले के लॉकडाउन से सीखा है। हालांकि कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन नहीं लगेगा क्योंकि ‘‘इसकी जरूरत नहीं है’’ लेकिन कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार संक्रमण का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर जांच करा रही है और इसे और बढ़ाया जाएगा।

दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों के बारे में पूछ जाने पर जैन ने कहा- ‘‘दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं होगा और इसकी जरूरत नहीं है। हमने पहले के लॉकडाउन से सीखा है। हालांकि कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।”

सोमवार को जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चरम स्थिति निकल गई है।

एलएनजेपी अस्पताल में स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘‘और बिस्तर जल्द जोड़े जाएंगे। हमारे पास अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर हैं।’’

First Published on: November 19, 2020 8:54 AM
Exit mobile version