सीएम नवीन पटनायक ने बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

ओडिशा में शुक्रवार को दिग्गज नेता बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बीजू पटनायक के पुत्र एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से ‘‘सेवा और स्वाभिमान’’ की विचारधाराओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दिग्गज नेता (बीजू पटनायक) ने इन विचाराधाराओं का अनुसरण अपने पूरे जीवन किया था।

भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को दिग्गज नेता बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बीजू पटनायक के पुत्र एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से ‘‘सेवा और स्वाभिमान’’ की विचारधाराओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दिग्गज नेता (बीजू पटनायक) ने इन विचाराधाराओं का अनुसरण अपने पूरे जीवन किया था।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी की 105वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। राज्य सरकार ने इस दिन को ‘‘पंचायती राज दिवस’’ के रूप में भी मनाया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘दूरदर्शी नेता, महान राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक ओडिशा के वास्तुकार, बीजू बाबू को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’

दिग्गज नेता के छोटे बेटे नवीन पटनायक ने बाद में पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में महिलाओं के कोटा को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया।
नवीन पटनायक अब राज्य विधानसभाओं और लोकसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की वकालत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (बीजू पटनायक) अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य ने बीजू पटनायक की विचारधारा पर चलकर अपनी नीतियों को आधार बनाते हुए प्रगति की है। ओडिशा सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग ने कलिंगा स्टेडियम में बीजू पटनायक की जयंती के अवसर पर एक मिनी मैराथन का आयोजन किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और कई केन्द्रीय मंत्रियों ने बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि दी।

First Published on: March 5, 2021 4:12 PM
Exit mobile version