नई दिल्ली। दिल्ली में आप और भाजपा के बीच बुधवार को छठ पूजा को लेकर वाकयुद्ध हुआ। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर रोक लगाने के लिए ‘‘नमकहराम’’ कहा।
तिवारी ने एक ट्वीट में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में 24 घंटे शराब परोसने की अनुमति दी गई लेकिन कोविड-19 दिशानिर्देशों के साथ भी छठ की अनुमति नहीं दी गई।
Blanket ban on Chhath puja in Delhi is highly anti Purvanchali act of @ArvindKejriwal government.. #छठपूजा_विरोधी_केजरीवाल जी आपको भी योगी जी से सीख ले कर जनता से आग्रह करना चाहिए, बैन नही..
छठ बैन कर के आप व्रत पूजने वालों को गुनहगार बना रहे है.. https://t.co/9ndh0HnaDB— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 18, 2020
सांसद एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख तिवारी ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर रोक को लेकर मुख्यमंत्री को ‘‘नमकहराम’’ कहा, जिसके जवाब में आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात और हरियाणा में भी पूजा पर रोक लगायी गई है और उन्होंने इन राज्यों को लेकर चुप्पी पर तिवारी से सवाल किया।
तिवारी ने कहा, ‘‘केजरीवाल एक ऐसे ‘नमकहराम’ मुख्यमंत्री हैं। वह कोविड-19 सावधानियों का पालन करते हुए भी छठ की अनुमति नहीं देते हैं और इस पर केंद्र के दिशानिर्देश लेने का नाटक करते हैं। हमें बताएं कि चौबीस घंटे शराब परोसने में किन दिशानिर्देशों का पालन किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में छठ पूजा पर पूर्ण रोक अरविंद केजरीवाल सरकार का एक पूर्वांचल विरोधी कदम है। केजरीवाल को उत्तर प्रदेश सरकार से सीखना चाहिए, जिसने रोक नहीं लगायी, बल्कि लोगों से अनुरोध किया।’’
गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के उदाहरणों का हवाला देते हुए पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘मनोज तिवारी, क्या योगी, खट्टर और विजय रूपाणी को भी ‘‘नमकहराम’’ कहा जाएगा? शर्म की बात है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल एक सांसद द्वारा किया जा रहा है’’
बड़ भईया @ManojTiwariMP जी तनिक इनके भी कुछ कहि द आपन जबान से की खाली @ArvindKejriwal जी के ही नमकहराम कहब।
चिंता जिन करा छठी मैईया सब कुछ देखत बानी कि के का करत बा। pic.twitter.com/yq0AzUvxc0— Sarita Singh (@AapsaritaSingh) November 18, 2020
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आप तब चुप रहते हैं जब पूर्वांचलियों को भाजपा शासित राज्यों में पीटा जाता है, लेकिन छठ पूजा पर आप ओछी राजनीति कर रहे हैं। गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पूजा पर रोक लगायी गई है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर रोक लगायी है। आप उनसे अनुमति लीजिये। मैं अरविंद केजरीवाल से बात करूंगा।’’
भाजपा शासित राज्यों में पूर्वांचलियों को मारने पीटने की घटनायें होती हैं आप चुप रहते हैं अब छठ पूजा पर ओछी राजनीति, हरियाणा गुजरात-यू पी बिहार हर राज्य ने छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाया दिल्ली में @AmitShah जी ने रोक लगाई उनसे अनुमति दिलाइये मैं @ArvindKejriwal जी से बात करूँगा https://t.co/b2JarjPZj4
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 18, 2020