हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों की आनलाइन बुकिंग शुरू

नई दिल्ली। पूर्वी एवं पश्चिमी ​दिल्ली के कुछ हिस्सों में वाहनों के लिये उच्च सुरक्षा वाले नम्बर प्लेटों तथा रंगीन स्टीकरों की आनलाइन बुकिंग रविवार को दोबारा शुरू हुयी, जिसे ग्राहकों के घर तक पहुंचाया जायेगा।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पिछले महीने अधिकारियों को आनलाइन बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया था। इससे पहले उन्हें वाहन मालिकों से इसमें देरी तथा पंजीकरण पोर्टल में कठिनाइयों की शिकायत मिली थी।

एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया की शुरूआत सही तरीके से हुयी है और अब तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। दिवाली तक हर रोज तीन हजार बुकिंग का लक्ष्य रखा गया है।

First Published on: November 2, 2020 12:21 PM
Exit mobile version