पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय रेखा के पास कठुआ में संघर्षविराम का उल्लंघन किया

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने सोमवार की रात नौ बजकर 50 मिनट के करीब गोलीबारी शुरू की और हीरानगर सेक्टर के पनसर-मनयारी बेल्ट में सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया।

फोटो-फाइल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा चौकियों और नागरिक क्षेत्रों में गोलीबारी की। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात बीएसएफ ने गोलीबारी का करारा जवाब दिया।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने सोमवार की रात नौ बजकर 50 मिनट के करीब गोलीबारी शुरू की और हीरानगर सेक्टर के पनसर-मनयारी बेल्ट में सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में सुबह पांच बजकर पांच मिनट तक गोलीबारी जारी थी लेकिन भारतीय पक्ष की तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष छह अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन की 3589 घटनाओं को अंजाम दिया है, जबकि 2019 में उसने ऐसी कुल 3168 घटनाओं को अंजाम दिया था।

First Published on: October 20, 2020 8:28 PM
Exit mobile version