पेपर लीक मामला: पूरे राज्य में CID-Crime Branch का छापा

गुवाहाटी। असम पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के मामले की जांच में जुटी राज्य पुलिस की सीआईडी और अपराध शाखा के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक पूर्व डीआईजी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। राज्य भर में की गई इन छापेमारी के दौरान आठ किलोग्राम सोने के बारे में पता चलने का दावा किया गया है। पुअर डीआईजी के यहां छापेमारी के दौरान अघोषित संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।

दोनों एजेंसियों की ओर से छापेमारी या जांच को लेकर अधिकारी अभी चुप्पी साढ़े हुए हैं। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध शाखा ने असम पुलिस के पूर्व डीआईजी पी के दत्त की यहां स्थित कई संपत्तियों पर छापेमारी की जबकि सीआईडी ने जिला पुलिस की सहायता से डिब्रूगढ़, सिल्चर और नलबाड़ी में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने दावा किया कि दत्त की ‘अघोषित संपत्ति की एक लंबी सूची’ का खुलासा हुआ है। उनके अनुसार इन संपत्तियों का स्वामित्व कथित तौर पर पूर्व डीआईजी अथवा उनके परिवार के सदस्यों का है। दत्त के ससुर के आवास पर भी छापेमारी अभियान चलाया गया।

 

First Published on: September 26, 2020 12:03 PM
Exit mobile version