बेटी को मरा समझ मां-बाप ने फेंका, किसान ने बचाई जान- 3 गिरफ्तार

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में पुलिस ने एक दंपति और उनके बेटे को झूठी शान के लिए 19 वर्षीय बेटी की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरी के अंतर्गत आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

वसई पुलिस थाने के प्रभारी अनंत पारद ने कहा, वसई में सुरुचि तट पर एक किसान को युवती दर्द से कराहती हुई हालत में रविवार को मिली। इसके बाद किसान ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने कथित तौर पर दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मरा हुआ समझकर तट पर फेंक दिया था।

उन्होंने कहा कि बाद में युवती को होश आ गया और किसान ने उसे बचा लिया। उसकी हालत को देखते हुए इसके बाद उसे निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पारद ने कहा, युवती की शिकायत के अनुसार वह एक दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम करती थी। हालांकि, उसके माता पिता इसके खिलाफ थे और इस बात को लेकर उनमें झगड़ा होता था। इसके बाद युवती के माता पिता ने बेटी की हत्या करने की साजिश रची।

रविवार को परिवार वाले तट पर टहलने के बहाने लड़की को लेकर बाहर निकले और एक सुनसान जगह में उसका गला घोंट दिया। इसके बाद वह उसे मरा हुआ समझकर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने कहा कि युवती के माता पिता और 25 वर्षीय भाई को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।