बिहार में शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एएसआई घायल

पटना। भले बिहार में शराबबंदी हो लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है और इसकी तस्दीक पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुयी मुठभेड़ करती है। बिहार के पटना में शनिवार को पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में सहायक उप निरीक्षक गोली लगने से घायल हो गया।

पटना पुलिस के अनुसार, पटना के जक्कनपुर पुलिस थानांतर्गत आने वाली रेलवे लाइन के पास हुई मुठभेड़ के दौरान एक शराब तस्कर को भी गोली लगी है। बिहार में पांच अप्रैल 2016 से शराब पर पूर्ण पाबंदी लागू है और इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से अवैध शराब उतारी जा रही है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के वहां पहुंचने पर शराब तस्करों के साथियों ने टीम पर हमला और पथराव किया। शर्मा ने कहा कि शराब तस्करों ने पुलिस पर गोली भी चलायी और एक गोली एएसआई के पैर में लगी। वहीं, चश्मदीदों ने दावा किया कि पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर भी घायल हुआ। दोनों घायलों का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

First Published on: September 6, 2020 1:21 PM
Exit mobile version