उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन की केन्द्रीय जेल में बंद 40 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी की जेल के वॉचटावर से सोमवार को छलांग लगाने से मौत हो गयी।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि हत्या के आरोप में सिराजुद्दीन जेल में बंदी था तथा उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) भी लगाया गया था।
रोजाना की तरह कैदियों को सुबह को बैरकों से छोड़ा गया था तभी सिराजुद्दीन सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच वॉचटावर से नीचे कूद गया। निकट के अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि वॉचटावर का दरवाज़ा हमेशा बंद रहता है तथा वहां चार सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। लेकिन, किसी ने नहीं देखा की सिराजुद्दीन टॉवर पर कैसे पहुंचा।चारों सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।