एक दिन पहले ही उन्होंने विधानसभा परिसर में एकाएक धरना शुरू कर दिया, वहां के गलियारे में रात गुजारी। मंत्री ने कहा कि उन्होंने बेदी को विभिन्न प्रस्तावों की 15 फाइलें भेजी थीं जिनके बारे में कहा था कि उनसे चर्चा के बाद फाइलों का निपटारा किया जाए।
कंडास्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि बेदी ने उनसे कहा कि इन मामलों पर वह संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद बैठक की तारीख बताएंगी। बेदी के रूख से नाराज मंत्री धरने पर बैठ गए।
मुख्यमंत्री वी.नारायण सामी ने सोमवार को कंडास्वामी से मुलाकात की और बेदी पर हमला बोला और कहा कि वह हदें पार कर रही हैं तथा पुडुचेरी के बजट में मंजूरी प्राप्त योजनाओं को बाधित कर रही हैं।
मंत्री के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बेदी को मंजूरी के लिए जो भी प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं उन्हें या तो ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या फिर सरकार को लौटा दिया जाता है।
पुडुचेरी । पुडुचेरी के कल्याण मंत्री एम. कंडास्वामी सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। वह अपने विभाग से जुड़ी योजना संबंधी फाइलों को मंजूरी देने में उप राज्यपाल किरण बेदी द्वारा कथित विलंब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।