CM केजरीवाल के तीन एलान, 300 यूनिट मुफ्त, पुराने बकाया बिल माफ और 24 घंटे बिजली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का मंगलवार को वादा किया। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का मंगलवार को वादा किया। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की। केजरीवाल ने कहा कि बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद पंजाब में बिजली देश में ‘‘सबसे महंगी’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं करते हैं। हम इसे दूसरे राज्यों से खरीदते हैं और इसके बावजूद हमारे पास राष्ट्रीय राजधानी में लगभग सबसे सस्ती दरों पर बिजली है।’’

केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे देश में लगभग सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब में है। ये हैरानीजनक इसलिए है क्योंकि पंजाब में बिजली बनती है। इसके बावजूद दाम कम नहीं हो रहे। बिजली कंपनियों और सरकारों में गठजोड़ है। जानबूझकर गलत बिल भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि 2013 में जब हमने दिल्ली चुनाव लड़ा था तब वहां भी लोगों को बेतुके बिल आते थे। आज दिल्ली में 24 घंटे कम दाम पर बिजली मिल रही है। पंजाब में भी हमें यही करना है। ये कैप्टन का वादा नहीं है, केजरीवाल की गारंटी है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने से पहली कलम से काम शुरू करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देने में 4 साल लगेंगे।

केजरीवाल ने दोहराया कि सत्ता में आने पर बेअदबी के दोषियों को सजा दी जाएगी। शराब और रेत माफिया को खत्म किया जाएगा। पंजाब को अच्छे स्कूल और अस्पताल देंगे। केजरीवाल ने वादा किया कि सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार देने पर फोकस रहेगा।

इससे पहले केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा था…‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। इससे महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।’

First Published on: June 29, 2021 4:21 PM
Exit mobile version