लुधियाना। पंजाब में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए वहां कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रतिबंधों की अवहेलना के चलते एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता जिमी शेरगिल और दल के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोतवाली थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक मनिंदर कौर ने कहा कि मंगलवार रात कर्फ्यू के दौरान पुरानी सब्जी मंडी के पास एक विद्यालय के परिसर में एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी। उन्होंने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां 100 से अधिक लोगों को पाया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकारी आदेश की अवज्ञा और महामारी रोग कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। अमरिंदर सरकार ने पंजाब में कई कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं जिसमें लोगों के रात में बाहर निकलने के साथ ही भीड़ करने पर पूरी तरह रोक लगी है।