जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन पूरे


किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल पर हैं ।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
पंजाब Updated On :

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में केंद्र के खिलाफ आंदोलन को और तेज करते हुए कहा है कि काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था बुधवार से आमरण अनशन शुरू करेगा। इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को मंगलवार को 50 दिन पूरे हो गए और किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें पानी पीने में भी कठिनाई हो रही है ।

किसानों ने पहले कहा था कि डल्लेवाल कुछ भी नहीं खा रहे हैं और सिर्फ पानी पी रहे हैं। डल्लेवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी सेहत हर दिन “बिगड़ती” जा रही है। मंगलवार को धरना स्थल पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 111 किसानों का एक समूह बुधवार अपराह्न दो बजे से आमरण अनशन पर बैठेगा, वे काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे।

अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना ​​है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल पर हैं।

इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को किसानों के साथ एक बड़ी बैठक की थी। बैठक के बाद टिकैत ने कहा था कि देश में फिर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत है। इसकी मांग उठ रही है। उन्होंने कहा कि शहर, दर शहर वह घूम रहे हैं। सभी का मानना है कि देश में कठोर शासक के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। उन्होंने ने 18 जनवरी को एक बड़े फैसले लेने का ऐलान भी किया है।

वहीं, किसान नेता ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 26 जनवरी को भी चार साल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। टिकैत ने कहा है कि सरकार 18 जनवरी से पहले बड़ा कदम उठाए, नहीं तो देशभर में किसान उनके खिलाफ फिर से मोर्चा खोल देंगे।