चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के गृह मामलों और न्याय विभाग द्वारा राज्य के सभी संभागों, उपायुक्तों, जोनल पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्तों और सिविल सर्जन को शनिवार को इस संबंध में परामर्श जारी किये गये।
सरकार की ओर से जारी किए गए परामर्श के मुताबिक यह देखा गया है कि राज्य में बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण की दर में भी इजाफा हो रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों और सभाओं, मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क पहनें यह सुनिश्चित किया जाएगा।