नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कोरोना के प्रसार पर अंकुश के लिये लगाये गये लॉकडाउन के कारण राज्य के राजस्व में 80 प्रतिशत गिरावट आई है। गहलोत ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद राज्य में आर्थिक गतिविधियां इस तरह से बढ़नी चाहिये कि राजस्व तेजी से मिलने लगे।
सीएम हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार को कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में मदद के लिये 500 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर सौंपने के मौके पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने लॉकडाउन लगाया लेकिन हमारी वित्तीय स्थिति यूनाइटेड किंगडम (यूके) की तरह नहीं है। इसलिये हम आज परेशानी में हैं। लॉकडाउन के कारण हमारा 80 प्रतिशत राजस्व घट गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह स्थिति इसकी कोरोना के कारण लगाये गये लॉकडाउन की वजह से बनी है। इसलिये हम चाहते हैं कि राजस्थान में कोविड- 19 मामलों में कमी आने के बाद गतिविधियां इस तरह से बढ़ें कि राजस्व फिर से आने लगे।’’
कहा कि राज्य सरकार कोविड- 19 टीके को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राज्य में 5.81 लाख टीके प्रतिदिन लगाये गये हैं। कार्यक्रम में भाग लेते हुये वेदांता रिसोर्सिज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘कोविड- 19 की दूसरी लहर का हमारे जीवन और हमारे आसपास पड़े प्रभाव को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं।’’
उन्होंने कहा कि मौजूदा मुश्किल दौर में वेदांता समूह अपने लोगों और सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। ‘‘महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम देशभर में अपना पूरा सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’
‘‘हिन्दुस्तान जिंक और केयर्न इंडिया के जरिये राजस्थान हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रहा है। हम यह लगातार ध्यान रखेंगे कि प्रशासन को हमारी इकाइयों से आक्सीजन और अस्पताल के बिस्तरे की सुविधा प्राथमिक रूप से आपूर्ति और उपलब्ध कराई जाती रहे।’’ हिन्दुस्तान जिंक और केयर्न इंडिया, वेदांता समूह की कंपनियां हैं।