
राजस्थान के जयपुर में आज (शनिवार, 6 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के वक्त घर के अंदर सात लोग थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है। पिता और उनकी 6 साल की मासूम बेटी मलबे में दब गए थे और उन्होंने दम तोड़ दिया।
बाकी पांच लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से भी एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला जयपुर के सुभाष चौक सर्किल पर बाल भारती स्कूल के पीछे का है। बताया जा रहा है कि यह मकान पुराना और जर्जर था। मलबे में दबने से 33 साल के प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू की मौत हो गई है। प्रभात की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। चार लोगों को कुछ देर बाद ही निकाल लिया गया था, जबकि दोनों शवों को और गंभीर घायल को मलबा हटाने के बाद थोड़ी देर पहले निकाला गया है।