
राजस्थान में विधानचुनाव हारने के बाद अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी (OSD) लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बीच सीएम गहलोत पर कई तरह के आरोप लगाने के बाद लोकेश शर्मा ने अब कांग्रेस (Congress) सरकार द्वारा राजस्थान में पॉलिटिकल क्राइसिस के दौरान सचिन पायलट का फोन टैपिंग कराने की बात कही है। उनका कहना है कि, राजनितिक संकट के दौरान सचिन पायलट की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
‘सचिन पायलट पर रखी जा रही थी नजर‘
दरअसल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कथित फोन टैपिंग पर राजस्थान के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि, राजस्थान में राजनीतिक संकट के दौरान, जब सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ मानेसर गए थे, तब राज्य सरकार सचिन पायलट और जिन लोगों से वह मिल रहे थे उन पर नजर रख रही थी।
‘सचिन पायलट का पीछा किया जा रहा था‘
लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि, उस दौरान सचिन पायलट पर नजर रखी जा रही थी कि वह कहां जा रहे थे और वह फोन पर किससे बात कर रहे हैं, ताकि सुधारात्मक उपाय किए जा सकें। साथ ही शर्मा ने कहा कि, शायद मॉनिटरिंग की वजह से ही हम कुछ लोगों को वापस ला सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मॉनिटरिंग के तहत ही सचिन पायलट का पीछा किया जा रहा था और उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
सचिन पायलट के बयान पर क्या कहा?
वहीं लोकेश शर्मा द्वारा सीएम गहलोत पर लगाए आरोपों पर सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इसको लेकर लोकेश शर्मा ने कहा कि, सचिन पायलट ने सही कहा कि, पार्टी को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए, क्यों कि अब पार्टी के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है। अगले साल लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में मेरे मानना है कि अब प्रदेश युवाओं और नए लोगों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि प्रदेश में हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें।