ट्रेलर से टकराई कार, 5 लोगों की मौके पर मौत


प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धोरीमना थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा। फिलहाल मामले की जांच पुलिस ने शुरू की दी है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
राजस्थान Updated On :

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धोरीमना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-68 पर एक ट्रेलर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही धोरीमन्ना थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को धोरीमना उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धोरीमना थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा। फिलहाल मामले की जांच पुलिस ने शुरू की दी है।

हादसे में एक महिला घायल

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को महाराष्ट्र निवासी परिवार दो गाड़ियों में सवार होकर जैसलमेर घूमने जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे 68 पर सुरते की बेरी गांव के पास गोलाई में एक कार पहले आगे निकल गई और दूसरी कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भीड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे से उड़ गए। हादसे में इस कार में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

हादसे के बाद हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने धोरीमन्ना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे लोगों के शवों को बाहर निकलवा कर धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं एक गंभीर घायल महिला को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी लाखाराम भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआवना कर पूरे हादसे की जानकारी ली। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में महिला बच्चे और कार चालक शामिल हैं।



Related