
राजस्थान भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरुका गांव से 2 लोगों जुनैद और नासिर का अपरहण कर उनकी बोलेरो सहित जलाकर हत्या (Murder Case) करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है। मृतक जुनैद और नासिर के परिजनों ने रिंकू सैनी तथा मोनू मानेसर सहित पांच लोगों के खिलाफ गोपालगढ़ थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद 16 फरवरी की सुबह जुनैद और नासिर के शव हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी से जले हुए मिले थे। इस मामले में आरोपी रिंकूं ने बड़ा खुलासा किया है।
इस मामले में पुलिस ने रिंकू सैनी को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की। पूछताछ में रिंकू सैनी ने बताया वह टैक्सी चलाने का कार्य करता है। वह फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ गौ तस्करी करने वाले लोगों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का भी काम करता है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गौ तस्करी के शक में जुनैद और नासिर को पकड़ा गया था। उसके बाद उनके साथ पीरुका के जंगलों में मारपीट की गई।
रिंकू ने पुलिस को बताया कि बाद में उन्हें हरियाणा के फिरोजपुर के झिरका थाने ले जाया गया था। लेकिन पुलिस ने उनको लेने से इंकार कर दिया। उसके बाद वह उन्हें लेकर भिवानी की तरफ पहुंचे और फिर यह घटनाक्रम सामने आया। लेकिन पुलिस ने रिंकू के इस खुलासे की अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की है कि गौ तस्करी के शक में जुनैद और नासिर को पकड़ा गया था और उसके बाद उन्हें फिरोजपुर झिरका पुलिस के सुपुर्द करने की भी कोशिश की गई थी। पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है।