मुख्यमंत्री गहलोत ने ‘जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से 11 ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, गर्भवती महिलाओं और शून्य से एक साल तक के शिशु को रेफरल परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कुल 600 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 150 वाहन पुराने होने पर नये 150 ‘चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस’ वाहनों की खरीद की गई है।

प्रवक्ता के अनुसार, इनमें से 11 नये एम्बुलेंस का गहलोत ने बृहस्पतिवार को लोकार्पण किया जबकि 96 एम्बुलेंस जिलों में उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 107 नये एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया है। शेष नए वाहन भी जल्द उपलब्ध होंगे।

 

First Published on: October 14, 2021 7:55 PM
Exit mobile version