
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद पर चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी। उन्होंने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की। भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनावों के समय ED, CBI और IT का दुरूपयोग कर सरकारों को गिराने के प्रयास भाजपा के तौर-तरीके बन गये है।
गहलोत ने ट्वीट किया, असम ईवीएम प्रकरण में चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार द्वारा दाखिल याचिका को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले ही ईवीएम को लेकर विवाद चल रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी जो यहां नहीं दिखी। इसकी जांच होनी चाहिए।
असम EVM प्रकरण में चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पूर्व कानून मंत्री श्री अश्विनी कुमार द्वारा दाखिल याचिका को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले ही EVM को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, ऐसे में चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी जो यहां नहीं दिखी। इसकी जांच होनी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2021
उल्लेखनीय है कि असम में पाथरकांडी से भाजपा उम्मीदवार की कार से मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम बरामद होने के बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करते हुए मांग की कि राज्य में छह अप्रैल को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव के लिये सुरक्षा बढ़ाई जाए।
गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनावों के समय प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरूपयोग कर सरकारों को गिराने के प्रयास भाजपा के तौर-तरीके बन गये है। उन्होंने कहा, हम सभी जानते है कि पश्चिम बंगाल में इस तरीके का उपयोग करते हुए भाजपा ने बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी में लिया है।