राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की मौत

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
राजस्थान Updated On :

राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन नेशनल हाईवे पर बापी के पास खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे में गंभीर रूप से घायल 9 श्रद्धालुओं को तुरंत जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज दौसा के अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कई घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जा रहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने और मृतक परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही।

सीएम ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। मैं मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी इस हादसे पर दुख जताया। दोनों नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे। वे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए थे और दर्शन के बाद अपने गांव लौट रहे थे।

पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ हो सकता है। पिकअप तेज रफ्तार में थी और ट्रेलर से सीधी टक्कर के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सड़क पर श्रद्धालुओं के सामान बिखर गए और कई लोग घायल अवस्था में कराहते हुए मदद मांगते रहे। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।



Related