जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना वायरस महामारी के समय एकजुट होने का आह्नान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह समय राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलने का है। राजे ने कहा कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में इसको लेलकर हमारी प्राथमिकता पहले लोगों की जान बचाने की होनी चाहिए, न की इस पर राजनीति करनी चाहिए।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने यहां एक बयान में कहा कि यह ऐसा समय है जब हमें राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलना है, तो आओ साथ चलें। राजे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश ही नहीं हमारा राज्य भी संकट से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है।
लोगों से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के पालन का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम स्वेच्छा से घर पर रहते हैं तो इसका फायदा परिवार को ही नहीं पूरे राज्य को होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,366 हो गयी है।