जयपुर। आज राजस्थान स्थापना दिवस है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान दिवस पर देशवासियों विशेषकर राजस्थान के लोगों को बधाई। प्रकृति एवं लोकजीवन की बहुरंगी शोभा से युक्त राजस्थान के लोगों ने उल्लास व अतिथि सत्कार की परंपरा को संजोया है। वीर गाथाओं की इस भूमि ने अनेक सफल उद्यमियों को भी जन्म दिया है। राज्य के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
राजस्थान दिवस पर देशवासियों,विशेषकर राजस्थान के लोगों को बधाई। प्रकृति एवं लोकजीवन की बहुरंगी शोभा से युक्त राजस्थान के लोगों ने उल्लास व अतिथि सत्कार की परंपरा को संजोया है। वीर गाथाओं की इस भूमि ने अनेक सफल उद्यमियों को भी जन्म दिया है। राज्य के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’
अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2021
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। राजस्थान शौर्य व साहस का दूसरा नाम है। यहां की धरती रणबांकुरों और वीरांगनाओं की धरती है। सभी प्रदेशवासियों का आह्वान है कि राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें।
#राजस्थान_दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
राजस्थान शौर्य व साहस का दूसरा नाम है।यहां की धरती रणबांकुरों और वीरांगनाओं की धरती है।
सभी प्रदेशवासियों का आह्वान है कि राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें। pic.twitter.com/Sy57PmHZgR— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2021
वहीं राजस्थान के अजमेर में तीस मार्च राजस्थान दिवस पर विद्यार्थियों को राजकीय संग्रहालय में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अजमेर स्थित राजकीय संग्रहालय के वृत्त अधिकारी एन के त्रिपाठी ने आज बताया कि संग्रहालय में विद्यार्थियों को वहां की दीघार्ओं में प्रदर्शित पुरावस्तुओं, मूर्तियों, स्वर्ण मुद्राओं, बर्तनों, हथियारों के साथ साथ संग्रहालय के इतिहास एवं स्थापत्य कला से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों में हैरिटेज, जागरूकता व इसके प्रति प्रोत्साहन पैदा करना मकसद है। संग्रहालय की तर्ज पर अन्य स्मारकों में भी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी संग्रहालय पहुंचे इसके लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधानों से संपर्क किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राजस्थान स्थापना दिवस पर इस बार राज्य सरकार कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर रही है।
आज रिहा होंगे 1200 कैदी
आपको बता दें कि प्रदेश में राजस्थान दिवस के मौके पर गहलोत सरकार 1200 परिवार को बड़ी खुशी देगी। प्रदेश में आज शुभ मौके पर 1200 कैदी को रिहा किया जाएगा। इसमें उन कैदियों को रिहा किया जाना प्रस्तावित है, जो सदाचार पूर्वक अपनी अधिकांश सजा भुगत चुके अथवा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व वृद्ध बंदी हैं। गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर जेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद इस संबंध में फैसला लिया था।