राजस्थान: विधानसभा में लगे ‘जय श्री किसान’ और ‘आंदोलनजीवी जिंदाबाद’ के नारे

भाषा भाषा
राजस्थान Updated On :

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ और इस दौरान एक विधायक ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के लिए आंदोलनरत किसानों के समर्थन में ‘जय श्री किसान’ और ‘आंदोलनजीवी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा का छठा सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण हुआ जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान सत्तापक्ष के कई मंत्रियों द्वारा शांत कराने के प्रयासों के बावजूद पूनियां अभिभाषण के दौरान नारे लगाते रहे।

उनके अभिभाषण के दौरान भादरा से विधायक बलवान पूनियां ने किसान आंदोलन और नए कृषि कानूनों को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने ये कानून वापस लेने की मांग करते हुए ‘काले कानून वापस लो’ का पर्चा लहराया और ‘जय श्री किसान’ और ‘आंदोलनजीवी जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।