भाजपा को हराने की क्षमता रखने वाले किसी भी राजनीतिक दल के लिये प्रचार करने के लिये तैयार है : कफील खान


गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सेवा से बर्खास्त किए गए डा कफील खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वो भाजपा को हराने की क्षमता रखने वाले किसी भी राजनीतिक दल के लिये प्रचार करने के लिये तैयार है।


भाषा भाषा
राजस्थान Updated On :

जयपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सेवा से बर्खास्त किए गए डा कफील खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वो भाजपा को हराने की क्षमता रखने वाले किसी भी राजनीतिक दल के लिये प्रचार करने के लिये तैयार है।

गोरखपुर के अस्पताल की त्रासदी पर एक पुस्तक लिखने वाले खान ने कहा कि वो चुनाव नहीं लडेंगे, लेकिन अगर कोई राजनीतिक दल उनसे संपर्क करता है तो वह योगी के खिलाफ प्रचार करेंगे।

कफील ने दावा किया कि यह संयोग की बात है कि उनकी पुस्तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आयी है।

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन मैं किसी भी राजनीतिक दल के लिये प्रचार करूंगा जो योगी आदित्यनाथ और भाजपा को हरा सकता हो।’’